- ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं ,सुन लो दुनिया वालो हम इनके भी बाप लगते है
- नजर झुका कर और औकात में रहकर बात करना सीख, वरना हम तो 100 Number वाली गाडी में बैठकर जायेंगे, लेकिन तुम 108 में लेटकर जाओगे
- तेरी अकड़ की रस्सी जल जायेगी क्योंकि मेरी पकड़ में आग है.
- Attitude अपना आग है, इसलिये चरित्र पर अपने दाग है , दुश्मनो के हम बाप है, इसलिये दुनिया पर अपनी धाक ह
- मुकाम तो ऐसा चाहिए जिस दिन भी हार जाऊ, तो जीत खुद आकर कहे माफ़ करना मज़बूरी थी..
- छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रख
- अगर अच्छे से जीना चाहते हो तो पहले अपने रिश्तेदारों को block कर
- Attitude अपना सख्त है, तभी तो बन्दा मस्त है, जीत अपनी Fix है, क्योकि दुश्मन हमारे पस्त है
- दिल नरम दिमाग गरम बाकि सब मेरे भगवान् का कर्म
- अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो जो तुम्हे ना समझे, उसे नजर अंदाज रखो
- तुम मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं… शहज़ादी रोये तेरे लिए इतनी भी तेरी औकात नहीं
- सबसे बड़ा नादान वो ही है जो समझे नादान मुझे …. कौन कौन कितने पानी में सब की पहचान है मुझे
- जिसको ये राज़ समझ आ जाए , वही हमसे निभा पाता है … धमकियों से हम नहीं डरते , दिल मोहब्बत से मान जाता है
- क्या प्यार और क्या है यार….प्यार का साथ छुटने के बाद जो अपना बना ले, वही तो है यार
- तू कल भी दिल में थी… और आज भी है…बस कल तक favorite list मे थी…आज block list मे है
- मेरा बुरा चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई है, क्योंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है!
- अगर किसी की उसकी औकात से ज्यादा इज्जत करलो, तो वो खुद को तुम्हारा बाप समझने लगता है !
- हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है क्योकिं उन्ही के कारण तो publicity पाते है
- दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना…याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं…!!
- जरुरी नहीं की तुम मेरी हर बात समझो , जरुरी बस इतना है की तुम मुझे कुछ तो समझो
- धूल उडा़ नही सकते …और हमे उडा़ने की बात करते है
- खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है
- जिन लोगों के पास दिखाने के लिए कोई talent नहीं होता वो अकसर अपनी औकात दिखा जाते हैं
- हर बात के जवाब में मुस्कराना ही अच्छा है , क्योंकि अब हर किसी को गोली तो मारी नहीं जा सकती
- काँटा हूँ मैं जिसे चुभ जाता हूँ उसी का हो जाता हूँ , फूल नहीं हूँ जिसे हर भंवरा चूमता फिरे
- आस्तिक भी हूँ नास्तिक भी , पर जो भी हूँ वास्तविक हूँ
- वक़्त ने सिख दी हमे होशियारी वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे
- वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही, वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नहीं
- हो सके तो दिलों में रहना सीखो 😊 … गुरुर में तो हर कोई रहता है
- अखबार कितना भी पुराना हो, कभी Waste नही होता, Status कितना भी ultimate हो, कभी Permanent नही होता
- तुम खुश हो आज, क्योकि अंजान हो अभी हकीकत से …. हमारा तो attitude ही ये है…. कि दुश्मन परेशान हमारी शख्शियत से
- जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो ….. साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है…
- जब जरुरत के समय काम आने वाला पैसा बदल सकता है ….तो तू क्या चीज है……
- अगर मेरी माँ और उसकी होने वाली बहू मेरे साथ है, तो इस कमबख्त दुनिया की मेरे सामने क्या औकात है
- जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है ! तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है !
- अगर परछाइयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लग जाए तो समझ लीजिए सूरज ढलने ही वाला है.
- दुश्मन हो कितने भी पापी ◎◎उसके लिए सिर्फ हम अकेले ही काफी
- तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे … शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे…!!
- मसला ये भी है इस ज़ालिम दुनिया का … कोई अगर अच्छा भी है तो क्यूँ है ?
- हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको … पर… दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर वो नहीं ,तो उसके जैसा भी नहीं
- जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे ,कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते थे !
- दुनियादारी की चादर ओढ़ी है…पर जिस दिन दिमाग सटका ना,इतिहास तो इतिहास … भूगोल भी बदल देंगे
- मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हू
- बहुत देखा है ज़िन्दगी में समझदार बनकर पर ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है
- दो चार लफ्ज प्यार के लेके मैं क्या करू…”देनी है तो…” वफ़ा की मुकम्मल किताब दे
- क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं लगती बल्कि शांत होकर चुप रहने में लगती है
- ए खुदा मोह्हबत भी तूने अजीब चीज बनाए है, तेरे ही बन्दे तेरी मस्जिद में तेरे ही सामने रोते है, लेकिन तुजे नहीं किसी और को पाने के लिये
- फैसला हो जो भी, मंजूर होना चाहिए … जंग हो या इश्क, भरपूर होना चाहिए

إرسال تعليق